भारतीय आध्यात्मिक नेता एवं वैश्विक स्तर पर मानवता की वकालत करने वाले श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रविशंकर को उनके अनुयायी श्री श्री और गुरुदेव जैसे सम्मानसूचक शब्दों से संबोधित करते हैं। श्री श्री रविशंकर स्वयंसेवी गैर-सरकारी संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक हैं। यह संगठन श्वास तकनीक पर आधारित कई तनाव-निवारण और आत्म-विकास कार्यक्रम, ध्यान एवं योग का प्रशिक्षण देता है।
श्री श्री अपने ‘‘आई स्टैंड फॉर पीस’’ दौरे के तहत सोमवार को मेम्फिस पहुंचे। राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड की निदेशक शैला करकेरा ने बुधवार को कहा, ‘‘राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय की ओर से हमें श्री श्री रविशंकर को ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार प्रदान करने का सौभाग्य मिला है।’’ पुरस्कार प्रदान करने के समय करकेरा के साथ राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड के अध्यक्ष हर्ब हिलियर्ड भी शामिल थे
Related posts:
- 4 महीने में 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं प्रधानमंत्री संग्रहालय
- भारतीय गणितज्ञ नीना गुप्ता प्रतिष्ठित रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित
- राष्ट्रपति 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे
- यूनिफॉर्म सिविल कोड: देश में समान नागरिक संहिता हो, संविधान के आर्टिकल 44 को लागू करने का यही सही समय- दिल्ली हाईकोर्ट
- महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया के प्रयोग पर जागरूकता अभियान एवं वेबीनार आयोजित किया गया
- प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार