Top Banner
फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ ,इस दिन पहाड़ से मैदान तक बरसेंगे बादल

फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ ,इस दिन पहाड़ से मैदान तक बरसेंगे बादल

रेनबो न्यूज* 23/3/23

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। आज सुबह से ही देहरादून सहित आसपास के इलाकों में धूप खिली हुई है।

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 24 और 25 मार्च को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की भी संभावना है। कहीं कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावनाओं के मद्देनजर इन दो दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 26 मार्च को पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है। मैदानों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Please share the Post to: