Top Banner
पी जी कॉलेज सोमेश्वर: शोध विकास समिति के संयोजन में कार्यशाला आयोजित

पी जी कॉलेज सोमेश्वर: शोध विकास समिति के संयोजन में कार्यशाला आयोजित

पी-एचडी के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु रिसर्च  मेथोडोलॉजी पर कार्यशाला का आयोजन

रेनबो न्यूज़ * 26 जुलाई। हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में शोध विकास एवं प्रसार समिति के संयोजन में पीएचडी के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु रिसर्च  मेथोडोलॉजी (शोध प्रविधि) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवनींद्र कुमार जोशी द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। 

इस कार्यशाला हेतु विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 50 शोधार्थियों ने पंजीकरण करवाया। कार्यशाला दो सत्रों में चली, प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में मनोविज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर कमला धौलाखण्डी, तथा  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राकेश पांडे  ने शोधार्थियों को शोध की अवधारणा शोध के प्रकार शोध हेतु डाटा एवं सैंपलिंग कलेक्शन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

द्वितीय सत्र में वाणिज्य विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी थापा तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनीता जोशी ने रिसर्च डिजाइन, रिव्यू ऑफ लिटरेचर तथा हाइपोथेसिस पर व्याख्यान दिया। 

कार्यशाला में शोध के अन्य विविध महत्वपूर्ण विषयों पर भी चार सत्रों में चर्चा परिचर्चा हुई। विविध विषय विशेषज्ञों द्वारा शोध की आवश्यकता शोध विषय का चयन, आंकड़ों का संकलन, उपकल्पना तथा संदर्भ ग्रंथ सूची आदि विविध महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित शोध-छात्रों की जिज्ञासाओं एवं शंकासमाधान का प्रयास किया गया। 

संपूर्ण कार्यक्रम में सोमेश्वर महाविद्यालय से शोध कार्य कर रहे छात्रों के साथ ही कर्णप्रयाग, रानीखेत, बागेश्वर, गरुड़, कांडा, जैंती, तथा गढ़वाल के विविध महाविद्यालयों के शोध-छात्र भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन, कार्यशाला की संयोजक डॉ० अमिता प्रकाश द्वारा किया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, डॉ० सी.पी वर्मा, महाविद्यालय शोध विकास समिति के सदस्य डॉ० विवेक कुमार आर्या, डॉ० विपिन चंद्र, डॉ० भावना .पुष्पा भट्ट, डॉ० प्राची टम्टा तथा डॉ० नीता टम्टा आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: