G20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी में छाई बिच्छू घास से बनी जैकेट

G20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी में छाई बिच्छू घास से बनी जैकेट

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित “G 20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी” में उत्तराखण्ड के स्टॉल में यहां के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। उत्तराखण्ड के नोडल अधिकारी डॉ.एम.एस सजवाण, उपनिदेशक उद्योग विभाग ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उत्तराखण्ड के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। यहां स्टॉल में अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, केदारनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति, नैनीताल ऐपण, उधमसिंहनगर की मूंज घास के उत्पाद, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद, प्राकृतिक फाइबर जैकेट, प्रदर्शित किए गए हैं। इस दौरान वाणिज्य मंत्रालय के सचिव ने स्टॉल का भ्रमण कर प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी प्राप्त कर सराहना की। अन्य उत्पादों के साथ बिच्छू घास की बनी जैकेट की विशेष रूप से उन्होंने सराहना की।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email