Dehradun: भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रान्त द्वारा दिनाँक 29 अक्टूबर 2023 को तुलास संस्थान, देहरादून में उत्तराखंड प्रांत की नूतन कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उत्तराखंड प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ तुलास संस्थान, देहरादून के निदेशक डॉ० संदीप विजय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख संजय जी, अखिल भारतीय युवा आयाम प्रमुख अमित रावत जी, प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल जी, कुलपति दून विश्वविद्यालय, प्रो० ओम प्रकाश सिंह नेगी, कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, सुनील शर्मा जी,अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री द्वारा भारत माता, डॉ० हेडगेवार एवं पूज्य गुरुजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।
मंच का संचालन अतुल कुमार ने किया और कार्यक्रम का शुभारंभ, ध्येय श्लोक प्रतिभा पल जी, ध्येय वाक्य डॉ० महेश मनचंदा, परिचय एवं स्वागत अतुल कुमार द्वारा किया गया। परिचय एवं स्वागत के पश्चात प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल जी को मंच पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने अपने वक्तव्य में आज के परिवेश में भारतीय समाज पश्चात संस्कृति एवं भाषा को अपनाकर अपनी संस्कृति एवं भाषा को भूलते जा रहे हैं।
प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषता एवं शिक्षकों का क्या कर्तव्य है नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के महत्व पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख श्रीमान संजय जी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महत्वता, प्रासंगिकता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समाज के लिए किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा एवं प्रकाश डाला।
सभी अतिथिगणों के उद्बोधन के पश्चात् अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री, सुनील शर्मा जी संघोष-संगठन श्रेणी एवं अखिल भारतीय युवा आयाम प्रमुख श्रीमान अमित रावत द्वारा उत्तराखंड प्रान्त की नूतन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तराखंड प्रान्त के नवीन दायित्ववान पदाधिकारी:
संरक्षक – प्रो. सुरेखा डंगवाल जी
संरक्षक- श्री मनोहर सिंह रावत जी
अध्यक्ष – प्रो.ओम प्रकाश सिंह नेगी जी
प्रांत मंत्री – डॉ संदीप विजय जी
सह प्रान्त मंत्री- डॉ. गगन माटा जी
सह प्रान्त मंत्री- प्रो. तरुण सक्सेना जी
कोषाध्यक्ष- डॉ. महेश मनचंदा जी
सह कोषाध्यक्ष- डॉ. ललित गोयल जी
शैक्षणिक प्रकोष्ठ संयोजक- डॉ. अजय सैनी जी
अनुसन्धान संयोजक- डॉ. भवतोष शर्मा जी
युवा आयाम संयोजक – संदीप गौतम जी
युवा आयाम सह संयोजक- अनन्या जी
प्रकाशन संयोजक- अभिषेक कुमार शर्मा जी
प्रकाशन सह संयोजक- चंद्रकांत तिवारी जी
कार्यालय प्रभारी- स्वामी एस चन्द्र जी
विश्वविद्यालय इकाई संयोजक- प्रो. एस पी पुरोहित जी
प्रचार विभाग संयोजक- सी पी तिवारी जी
महिला प्रकल्प संयोजक- प्रतिभा पाल जी
संपर्क विभाग संयोजक- डॉ. छाया शुक्ला
संपर्क विभाग सह संयोजक- बाल कृष्ण कौल जी
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य- श्री संजीव जैनथ, प्रो. गुलशन ढींगरा, प्रो. कुमुद उपाध्याय, श्री बने सिंह मीणा, डॉ. विपुल जैन, प्रो. बी एस बिष्ट, विस्तारक भारतीय शिक्षण मंडल देहरादून महानगर – श्री दयाशंकर मिश्र।
Related posts:
- शोधार्थियों को देश एवं प्रदेश में ध्यान में रखकर शोध कार्य करना चाहिए, जिससे कि स्थानीय लोगों को लाभ मिले:डॉ धन सिंह रावत
- भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत की बैठक संपन्न, संगठन के बारे में चर्चा
- एसएसजे विश्वविद्यालय में स्थापित हरेला पीठ के द्वारा हरेला महोत्सव का उद्घाटन
- स्वामी विवेकानंद का ऐतिहासिक उद्बोधन- दिग्विजय दिवस के अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल की बैठक
- भारतीय शिक्षण मंडल संयोगि शिविर का ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में समापन समारोह का आयोजन
- Environment Day: जल प्रबंधन, वृक्षारोपण एवं प्लाटिक उन्मूलन से पर्यावरण संरक्षण पर जोर