उत्तराखंड : विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार को भाई दूज के दिन बंद हो गए। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट अब 6 महीने के लिए बंद रहेंगे। मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए गए। मंगलवार को केदारनाथ में बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ भंडारगृह से मंदिर के सभामंडप में विराजमान कर दिया गया है।
मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। पैदल यात्रा में डोली आज शाम पहुंचेगी रामपुर, गुरुवार को गुप्तकाशी और 17 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। 6 महीने तक शीतकाल में यहीं बाबा केदार की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद शीतकाल में बाबा केदार के दर्शन उखीमठ में होंगे।