दीपावली: पटाखों की जमकर हो रही खरीदारी, ग्रीन पटाखों की धूम, मिल रही 50 फीसदी की छूट

दीपावली: पटाखों की जमकर हो रही खरीदारी, ग्रीन पटाखों की धूम, मिल रही 50 फीसदी की छूट

देहरादून (11 नवंबर): दीपावली के पर्व को लेकर बाजारों में पटाखों की दुकानें सज गई है। ग्राहक जमकर पटाखे खरीद रहे हैं। इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखों में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार पटाखों की खरीददारी पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक होगी।

पटाखों की खरीदारी के लिए लोग दुकानों में पहुंचने शुरू हो गए हैं। ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए है। पटाखा व्यापारियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। ग्राहक सबसे अधिक ग्रीन फुलझड़ी, ग्रीन ककरेल, अनार, चकरी, फुलझड़ी, अनार, अनार बम, रॉकेट, स्काई शॉट, सेवन शॉट खरीद रहे हैं।

ग्राहक इस बार खासकर इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखों की मांग कर रहे हैं। दीपावली पर ग्राहकों को 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। ट्राई कलर स्काई शॉट 350 से 550 रुपये में मिल रहा है। फुलझड़ी के दाम 100 से 300 रुपये, हाथ गोले के दाम 35 रुपये, म्यूजिकल चक्कर के दाम 150 से 500 रुपये, मुर्गा छाप की लड़ी के दाम 50 से 100 रुपये, रॉकेट के दाम 200 से 250 रुपये, स्काई शॉट के दाम 200 रुपये लेकर 1500 रुपये तक हैं।

दीपावली को देखते हुए पटाखों में 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। पटाखों के दामों में इस बार अधिक वृद्धि नहीं हुई है। ग्रीन पटाखों की सबसे अधिक मांग है। पटाखा बंदूक, चकरी, फुलझड़ी की अधिक बिक्री हो रही है। – देवेंद्र कौशिक, पटाखा व्यापारी

पटाखों में ग्रीन फुलझड़ी की ज्यादा मांग है। बच्चे ग्रीन फुलझड़ी ही पसंद कर रहे हैं। इसके साथ रॉकेट, अनार की भी जमकर खरीददारी हो रही है। ग्राहकों को पटाखों पर 50 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। – नितिन शर्मा, पटाखा व्यापारी

Please share the Post to: