जौलीग्रांट (देहरादून) 11 नवंबर: दिवाली से पूर्व जौलीग्रांट देहरादून से खबर आई है, जहाँ एक घर में आग लगने से टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, आलमारी और किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा देख घर के बच्चे बुरी तरह से डरे हुए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जौलीग्रांट में विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला के वार्ड संख्या आठ में एक मकान में दीये से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। इसके बाद मकान मालिक और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। सभासद संदीप नेगी ने कहा कि उनके वार्ड में धूम सिंह बिष्ट का मकान है। जिसमें किरण देवी पत्नी सुरेंद्र राणा किराए पर रहती है। घर में रखे दीये से आग लगने के कारण बेडरूम में रखा सारा सामान जल गया।
वहीं किचन में रखे हुए सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा। किरण देवी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने किराए पर मकान लिया था। आग से टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, आलमारी और किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद उनका और उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा था। किरण देवी के पति सुरेंद्र राणा होटल लाइन में बाहर काम करते हैं।
Related posts:
- जोशीमठ में अनिश्चितता बरकरार, प्रभावितों को स्थायी पुनर्वास का इंतजार
- जंगलों की आग बेकाबू, देर रात कॉलेज के चार कमरे सामान सहित ख़ाक
- देहरादून के नामी रेस्टोरेंट ‘दून दरबार’ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मारा छापा
- कोरोना: 7.25 लाख आइवरमेक्टिन, ऑक्सीमीटर सहित अन्य आवश्यक सामान चमोली पंहुचा
- उत्तराखंड। इंदिरा नगर में आग से दर्जनभर झोपड़ियां जलकर राख
- सुद्धोवाला में बनी अक्षय पात्र रसोई का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, उत्तराखंड की सबसे बड़ी रसोई से रोजाना 15,500 छात्रों को मिलेगा भोजन