देहरादून, 20 दिसंबर: ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के बालक वर्ग में एरिस्टोटल हाउस विजयी रहा। खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन घनशाला और आराधना ठकुरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने किया। फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एरिस्टोटल और गैलीलियो हाउस के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में एरिस्टोटल हाउस के अर्जुन, ओम, अभिनव, शौर्य और निश्चित ने 1-1 गोल किया। वहीं गैलीलियो हाउस के शिवांश ने 3 और शैफुल्लाह ने 1 गोल दागकर दूसरा स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में गैलीलियो हाउस प्रथम और आइंस्टीन हाउस दूसरे स्थान पर रहा। गैलीलियो हाउस की अराधना ने 4, प्रज्ञा ने 2, तूबा ने 1 और खुशी 3 गोल किया। आइंस्टीन हाउस की लावन्या ने 3, शीरी ने 2, गार्गी ने 1 और साइसा ने 2 गोल किये।
चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। डॉ० घनशाला ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में जीत आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है और हार खुद को और ज्यादा मजबूत बनाने तथा अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा देती है। जिंदगी में अनुशासन और खेल भावना हर सफलता के हर मुकाम पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही खेलों से व्यवहारिक शिक्षा भी मिलती है।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा इस्सर, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० संजय जसोला सहित ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
Related posts:
- आखिरकार लियोनेल मेस्सी का विश्व कप जीतने का अधूरा सपना हुआ पूरा
- मेस्सी रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने, मिला ‘फीफा बलोन डी ओर’ पुरस्कार
- श्री और निश्चित को ट्रॉफी, ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर