रुड़की में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) भी आवारा कुत्तों के आतंक से त्रस्त है। यहां पर कुत्ते अब तक 20 से अधिक छात्रों को काटकर घायल कर चुके हैं ऐसे में आक्रोशित छात्रों का गुस्सा सामने आया है।
उन्होंने इस समस्या का निजात शीघ्र दिलाने की मांग करते हुए संस्थान के आजाद भवन हॉस्टल में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि परिसर में खूंखार कुत्ते खुलेआम घूम रहे हैं और हमला कर रहे हैं जिस कारण हॉस्टल से निकलने में भी डर लग रहा है। इसके बावजूद इस समस्या को संस्थान गंभीरता से नहीं ले रहा है। छात्रों द्वारा चेतावनी दी गई है कि आईआईटी प्रबंधन ने इस संबंध में जल्द कार्यवाही नहीं की तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि हॉस्टल में 50 से अधिक छात्र रहते हैं और अधिकांश तो पीएचडी कर रहे हैं। कुछ छात्रों के साथ उनका परिवार भी रहता है और पिछले 1 साल से परिसर में कुत्तों का आतंक बना हुआ है इसलिए छात्रों ने आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।