उधमसिंह नगर: जसपुर में एसडीएम ने मंगलवार को राजकीय विद्यालयों में व्यवस्थाओं को देखा। एक विद्यालय में छात्रा शौचालय की सफाई करती मिली। इस पर एसडीएम ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए कहा।
एसडीएम गौरव चटवाल ने निवार मंडी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में एक छात्रा टॉयलेट की सफाई करती मिली। एसडीएम ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद वह भगवंतपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां भी कमियां पाई गईं। प्रधानाध्यापक एसडीएम के सवालों का जवाब नहीं दे सके।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय निवार मंडी के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने बताया कि गांव के ही दो भाई बहन साथ-साथ विद्यालय में पढ़ते हैं। छोटे भाई ने विद्यालय में गंदगी कर दी थी। बड़ी बहन गंदगी को साफ कर रही थी। छात्रों से टॉयलेट की सफाई नहीं कराई जाती।
एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि निरीक्षण में एक छोटी छात्रा टॉयलेट की सफाई करती मिली। भगवंतपुर के विद्यालय में भी कमियां पाई गईं। निरीक्षण की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है।