दिनदहाड़े युवक ने छत पर जाकर खुद को मारी गोली

रुद्रपुर : थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर की छत पर जाकर तमंचे से आत्महत्या कर ली। युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई और शव को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच शुरू हुई।

जानकारी के अनुसार, मच्छी बाजार निवासी 35 वर्षीय समीर एडिकारी अपने परिवार के साथ थाना क्षेत्र के ट्रैफिक कैंप में रहते हैं। पिछले दिनों समीर की पत्नी आदर्श इंदिरा बंगाल कॉलोनी स्थित अपने मायके गयी थीं। मंगलवार की दोपहर दो बजे अचानक घर की छत से गोली चलने की आवाज आयी। आसपास के लोगों ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि समीर खून से लथपथ छत पर पड़ा हुआ है। पास में ही एक पिस्तौल भी मिली. समीर ने अपने सिर पर बंदूक रखकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही उनके भाई रवींद्र अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर दिराज टम्टा ने स्थानीय थाने का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव का पंचमा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की मौत की खबर जब परिवार तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। इंस्पेक्टर दिराज टम्टा ने बताया कि गोली समीर के सिर को भेदते हुए निकल गई। पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रही है और गोली ढूंढने की कोशिश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email