दुःखद: बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, हत्या से मचा हड़कंप

दुःखद: बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, हत्या से मचा हड़कंप

देहरादून। राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में हत्या होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रही है। राजधानी देहरादून के प्रेम नगर में हत्या होने से हड़कंप मच गया है। बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

शुक्रवार को मां से हुई थी बहस
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात बेटे अजय से चंद्रा देवी की बहस हुई थी। आरोपी बेटे ने बहस में अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सुबह अपने बड़े भाई को जानकारी दी कि मां ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन भाई को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। इसलिए उसने पिता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पिता ने पुलिस को बुलाया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email