उत्तराखंड में नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, मौसम में जल्द होगा बदलाव

उत्तराखंड में नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, मौसम में जल्द होगा बदलाव

उत्तराखंड राज्य में फिलहाल सर्दी से राहत के कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे है। बता दें कि राज्य में बीते नवंबर माह से बारिश नहीं हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है और सूखी सर्दी ने लोगों को परेशान किया है मगर राज्य में अब मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद है।

प्रदेश में चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। बीते कुछ दिनों से मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ों में पाला सबके लिए समस्या बना हुआ है और अगले कुछ दिन पाले में भी गिरावट की आशंका है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और मैदान में कोहरा परेशानियां बढ़ा रहा है जिससे जनजीवन काफी प्रभावित है मगर अब उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के आसार है ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होने का अनुमान है जिससे मंगलवार को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट भी आएगी फिलहाल मैदानी जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और आगामी मंगलवार तक मौसम में बदलाव के पूरे आसार हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email