मात्र एक रुपये में देहरादून में मिलता है ‘बाबा की रसोई’ में भरपेट खाना, जानें पता

मात्र एक रुपये में देहरादून में मिलता है ‘बाबा की रसोई’ में भरपेट खाना, जानें पता

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘बाबा की रसोई’ में मात्र एक रुपये में भरपेट खाना मिल रहा है। यह रसोई देहरादून के प्रेमनगर में स्थित साईं मंदिर में चल रही है। यहां कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति दोपहर एक से तीन बजे के बीच जाकर मात्र ₹1 में भरपेट खाना खा सकता है। बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से रात 9 बजे तक यह व्यवस्था रहती है। यह समाजसेवा शिरडी मंगल धाम संस्था की ओर से की जा रही है। संस्था के संस्थापक का कहना है कि वह इस रसोई को आखिरी दम तक चलाते रहेंगे और लोगों को सिर्फ एक रुपये में भोजन कराते रहेंगे।

मंदिर में पैसे दान न करने की अपील

बाबा की रसोई में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मात्र ₹1 में भरपेट भोजन का प्रबंध है। यहां पर कोई भी आदमी भरपेट खाना खा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंदिर में लोगों से पैसे दान न करने की भी अपील की है। उन्होंने बोला कि मंदिर में धन का दान न कर, अन्न दान करें ताकि भूखों को खाना उपलब्ध कराया जा सके।

कैसे पहुंचे बाबा की रसोई?

देहरादून में ‘बाबा की रसोई’ प्रेमनगर श्री सांई मंदिर में चल रही है। यहां का पूरा पता- खेरी गांव, प्रेमनगर, देहरादून है। यहां आप देहरादून के आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन से प्रेमनगर तक जाने वाली सिटी बस के माध्यम से पहुंच सकते हैं। प्रेमनगर बस स्टैंड पर उतरने के बाद तकरीबन 200 मीटर की दूरी पैदल मुख्य मार्ग पर चलने पर आपको श्री साईं बाबा का मंदिर नजर आ जाएगा।