Top Banner Top Banner
महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा नामांकन का भरा पर्चा, मुख्यमंत्री भी रहे उपस्थित

महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा नामांकन का भरा पर्चा, मुख्यमंत्री भी रहे उपस्थित

देहरादून: राज्यसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड से एख राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें कि मौजूदी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल कोखत्म हो रहा है। इससे पहले इस सीट के लिए चुनाव हो रहा है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने महेंद्र भट्ट को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। ऐसे में वो अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ ही सभी विधायकों का आभार व्यक्त करते हैं। भट्ट ने कहा कि जो उम्मीद राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर जताया है, उन उम्मीदों पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे. साथ ही प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाने का काम करेंगे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने सीमांत क्षेत्र से आने वाले साधारण कार्यकर्ता की योग्यता को परखा उन्हें राज्यसभा के लिए टिकट दिया है।

https://jantaserishta.com/top-news/bjp-state-president-mahendra-bhatt-filed-his-nomination-3119178
Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email