उत्तराखंड में पहाड़ों में हुई बर्फबारी, बद्रीनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की  चादर…

उत्तराखंड में पहाड़ों में हुई बर्फबारी, बद्रीनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर…

बद्रीनाथ : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदलने के बाद बद्रीनाथ धाम में कल से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है।भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के बाद कुदरत के नजारे देखने लायक हो चुके हैं।
भारी बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है। लोकप्रिय तीर्थ स्थल, केदारनाथ मंदिर, बर्फ से ढका हुआ है क्योंकि क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी है।
उत्तराखंड में सुरकंडा देवी की पहाड़ियाँ भी बर्फ से ढकी हुई हैं क्योंकि टिहरी गढ़वाल में ताजा बर्फबारी हुई है।
इस बीच उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है।
इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Please share the Post to: