देहरादून 10 मार्च। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदू कुमार पाण्डेय ने कहा की बेहतर विकास के लिए हमें सतत व समावेशी विकास पर ज़ोर देना चाहिए।
आज वह ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित देबोथान में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में श्री इन्दु पाण्डेय ने कहा कि राज्य में कृषि भूमि के सर्वोत्तम उपयोग से ही अनुकूल लाभ मिलेगा।
हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट श्री वी सी नौटियाल ने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट और समग्र विकास सह संबंधित हैं। उत्तराखंड की भौगोलिक, आर्थिक और सामाजिक स्थितियों को समझना आवश्यक है। राज्य के लोगो के समग्र विकास के लिए सही बदलाव होने जरूरी हैं।
वरिष्ठ पत्रकार व लेखक जय सिंह रावत ने कहा कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए भूमि सुधार व व्यावहारिक कानून बनाना जरूरी है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में आयोजित सामूहिक चर्चा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने देश के परिदृश्य पे अपने विचार व्यक्त किये।
प्रतियोगिता में पहला स्थान दफाजा पेंशन, दूसरा स्थान कौशल और तीसरा स्थान अंकित त्यागी ने हासिल किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की डिबेटिंग सोसायटी ने किया।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफिक एरा ने विदेशों में उच्च शिक्षा के रास्ते भी खोले,किसानों की मदद को पहाड़ों पर केंद्र खोलेंगे
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- ग्राफिक एरा में छात्रों की कामयाबियों का जश्न, 50.17 लाख तक के पैकेज पाने वालों को नकद पुरस्कार