कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सचिन तेंदुलकर को हुए बाघ के दीदार, पत्नी व दोस्तों के साथ की जंगल सफारी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सचिन तेंदुलकर को हुए बाघ के दीदार, पत्नी व दोस्तों के साथ की जंगल सफारी

नैनीताल : पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज कल उत्तराखंड आए हुए है। ऐसे में वो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ जगल सफारी भी की। ऐसे में उन्हें ढिकाला में बाघ के दर्शन भी हुए। जंगल सफारी के बाद रात को सचिन खिनानौली रेस्ट हाउस में रुके। जंगल सफारी कर शनिवार को वो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से वापस आ सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

बृहस्पतिवार को सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली और पांच दोस्तों के साथ रामनगर आए थे। जहां रात को रिजॉर्ट में रुककर सचिन सुबह छह बजे धनगढ़ी गेट गए। जिप्सियों में बेठकर सचिन ढिकाला के लिए निकले। वनकर्मियों की माने तो जंगल सफारी के दौरान सचिन को बाघ के दर्शन हुए। दोपहर तक उन्होंने जंगल सफारी की। रेस्ट हाउस में खाना खाने के बाद शाम को फिर उन्होंने जंगल सफारी की। खबरों की माने तो शनिवार को वो पार्क से वापस आने की संभावना है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email