Top Banner
नैनीताल जनपद के अतिदुर्गम क्षेत्र ओखलकांडा के छात्र का सैनिक स्कूल के लिए हुआ चयन

नैनीताल जनपद के अतिदुर्गम क्षेत्र ओखलकांडा के छात्र का सैनिक स्कूल के लिए हुआ चयन

नैनीताल जनपद के अतिदुर्गम विकासखण्ड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जमराडी के छात्र विजय सिंह कोटलिया का चयन सैनिक स्कूल हेतु हुआ है। यह पहला मौका है जब ओखलकाण्डा विकासखण्ड के सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र का चयन हुआ है। छात्र के पिता नन्दन सिंह कोटलिया ओखलकांडा विकास खण्ड में ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय खजूरी में प्रधानाध्यापक हैं एवं माता गृहणी हैं। छात्र के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विकास खण्ड ओखलकांडा इस समय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है । उक्त विद्यालय में भी मात्र 2 शिक्षक रश्मी गोस्वामी एवं खीम सिंह बोरा कार्यरत हैं। विकास खण्ड में शिक्षकों की भारी कमी होने के बावजूद भी हर प्रतियोगी परीक्षा में चाहे वह जवाहर नवोदय हो राजीव नवोदय हो हिमज्योति व मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति परीक्षा सभी में छात्र सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

छात्र की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा सुलोहिता नेगी द्वारा छात्र व उसके अभिभावकों और विद्यालय के स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की। शुभकामना देने वालों में सी आर सी समन्वयक गोपाल सिंह बिष्ट, राजेश पान्डे, गिरीश पान्डा, नवीन जोशी, अंजू जंगपांगी, भुवन कफल्टिया, मोहन चन्द्र पान्डे, प्रताप बोरा, विपिन पलडिया, हीरा बसानी, गीता मेहता, मीना , राजेन्द्र बिष्ट, हीरा बल्लभ भट्ट, विजय रावत, नवीन बोरा , ईश्वर सिंह बोरा, आनंद बल्लभ मेलकानी, रामेश्वरी पान्डे, आदि शिक्षक रहे। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलामंत्री डिकर सिंह पडियार और जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी जिला कोषाध्यक्ष मदन बिष्ट द्वारा भी छात्र व विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों को बधाई प्रेषित की।

Please share the Post to: