Top Banner Top Banner
‘‘नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में हुआ आगाज‘‘

‘‘नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में हुआ आगाज‘‘

‘‘चार दिवसीय चैंपियनशिप का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने औपचारिक घोषणा कर किया शुभारम्भ।

जिलाधिकारी ने चैंपियनशिप के शुभारम्भ की घोषणा कर आयोजक टीम, जज एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से टिहरी झील को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी। चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु भारत के लगभग 15 राज्यों के 105 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। जनपद में एंडवेंचर स्पोस्टर््स के लिए उपयुक्त स्थान होने के चलते यहां पर्यटन एवं रोजगार की अपार सम्भावनाएं है, इस दिशा में और अच्छे प्रयास किये जायेंगें। विगत माह नवम्बर, 2023 में जनपद टिहरी में एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल आयोजित किया गया जिसमें टेक ऑफ प्वांईट प्रतापनगर तथा लेंडिंग प्वाईंट कोटी कॉलोनी रहा, जिसमें पैराग्लाइडिंग के अच्छे रूझान आने के चलते यूटीडीए, टीएचडीसी और जिला प्रशासन के माध्यम से एक्यूरेसी चैंपियनशिप करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस कर्नाटक, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखण्ड से 72 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 08 महिलाएं भी शामिल हैं।

अपर मुख्य कार्याधिकारी (साहसिक विंग) यूटीडीए कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने बताया कि नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन मंत्रा के सहयोग से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता 25 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जायेगी, जिसमें टेक ऑफ प्वांईट कुठ्ठा तथा लेंडिंग प्वाईंट कोटी कॉलोनी है। प्रतियोगिता में पहली बार उत्तराखंड के स्थानीय प्रतिभागियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है। उत्तराखंड के स्थानीय बच्चों को एक साल से टिहरी में पैराग्लाइडिंग के ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं, जिसमें पैराग्लाइडिंग के पी-1, पी-2, पी-3, पी-4 की ट्रेनिंग करवाई गई। बताया कि एडवेंचर स्पोट्स में वाटर स्पोटर््स पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि पैराग्लाइडरों द्वारा 05-05 राउण्ड किये जायेेंगे तथा अंतिम दिवस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता हेतु 01 लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार का प्राइज मनी दिया जायेगा।

इस मौके पर अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, प्रधानाचार्य नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी कर्नल अंशुमान भदौरिया, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, मंत्रा से ताना जी ताकवे, प्रतियोगिता के चीफ जज सिक्किम से राजू राय, पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित महाराष्ट्र से शीतल महाजन, सहासिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, पर्यटन से मनोज जोशी, पैराग्लाइडर, मीडिया बन्धु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email