देहरादून, 10 मई। राष्ट्रवाद के नाम से आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट में सांसदों की भूमिका में किरदारों को बखूबी पेश किया गया। यह प्रतियोगिता आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई।
ग्राफिक एरा की पहली नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट का उद्धघाटन कुलपति डा. संजय जसोला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है। यह उनके बौद्धिक कौशल का विकास करता है। प्रतियोगिता का एजेंडा लोकसभा और आॅफ इण्डिया नेशनल पालिटिकल पार्टी मीट रखा गया है। छात्र-छात्राओं ने यूनिफार्म सिविल कोड और इण्डिया वर्सेज भारत विषय पर राजनैतिक और सामाजिक सूझ-बूझ का परिचय दिया। छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों की भूमिका में नजर आये। कल प्रतियोगिता का फाइनल होगा।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल आॅफ लाॅ ने किया। कार्यक्रम में एचओडी अंकित पुरोहित, डा. अनुपमा ठाकुर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।