Top Banner
ग्राफिक एरा से बीएससी एरोनॉटिक्स करेंगे आईआरडीटी के छात्र

ग्राफिक एरा से बीएससी एरोनॉटिक्स करेंगे आईआरडीटी के छात्र

देहरादून, 10 जून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी इस सत्र से इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग (आईआरडीटी) के छात्र छात्राओं को बीएससी एयरोनॉटिक्स कोर्स कराएगी। इसके लिए आज ग्राफिक एरा और आईआरडीटी  के बीच एक एमओयू किया गया है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सम्मेलन कक्ष में इस मौके पर आयोजित समारोह में उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा परिषद के सचिव डॉ० राजेश उपाध्याय ने कहा कि देश की प्रगति के साथ ही वैमानिक सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है और एरोनॉटिक्स के क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की मांग बहुत बढ़ गई है। उत्तराखंड में एरोनॉटिक्स के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं। 

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० नरपिंदर सिंह ने कहा कि ग्राफिक एरा का एयरोस्पेस डिपार्टमेंट अत्याधुनिक तकनीकों से जुड़ा है और देश विदेश में उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी होने के कारण यहां इससे संबंधित कई तरह गतिविधियां हो रही हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० संजय जसोला ने कहा कि पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी छोटे और बड़े एयरक्राफ्ट की सेवाएं बढ़ रही हैं। उत्तराखंड में नई हवाई सेवाएं शुरू होने के साथ ही एयरपोर्ट और हवाई पट्टियों का निर्माण हो रहा है। इसी कारण एयरक्राफ्ट के क्षेत्र में मानव शक्ति की मांग बढ़ रही है।

इस एमओयू के तहत आईआरडीटी के एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीएससी एयरोनॉटिक्स कोर्स कर सकेंगे। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष होगी। इन छात्रों को ग्राफिक एरा और आईआरडीटी के विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे। ग्राफिक एरा में बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स कई साल से चल रहा है। एमओयू पर कुलपति डॉ० नरपिंदर सिंह और उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव डॉ० मुकेश पांडेय ने आईआरडीटी की ओर से हस्ताक्षर किये। 

इस अवसर पर आईआरडीटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी सचिन कुमार, डिप्टी सेक्रेटरी अभिषेक सिंह व विकास, ग्राफिक एरा के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ० सुधीर जोशी व निदेशक अवस्थापना डॉ० सुभाष गुप्ता के साथ ही डॉ० पुनीत गुप्ता, डॉ० ऋत्विक डोबरियाल और डॉ० प्रभात सिंह भी मौजूद थे।

Please share the Post to: