Top Banner
ग्राफिक एरा में विदेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह 22 को, सात देशों के छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री

ग्राफिक एरा में विदेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह 22 को, सात देशों के छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री

देहरादून, 19 जुलाई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह 22 जुलाई को होगा। समारोह में सात देशों के छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी।
दीक्षांत समारोह का आयोजन सुबह 10 बजे से के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में होगा। हाई कमीशन ऑफ लेसोथो के काउंसलर थबांग लिनस खोलूमो मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में वर्ष 2024 में उत्तीर्ण छात्रों को उपाधि दी जाएगी। उपाधि पाने वालों में लाइबेरिया, साउथ सुडान, जिंबॉब्वे, युगांडा, जांबिया, डी आर कांगो आदि देशों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इन छात्र-छात्राओं ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए, एमएससी, बीबीए, बीएससी, बीए जैसे कोर्स किए हैं।
समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला और एंबेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ युगांडा के एजुकेशन ऐटशे बेकर नानतावुना बालूनिवा मौजूद रहेंगे।

Please share the Post to: