उत्तराखंड : मानसून की बारिश का दौर फिलहाल धीमा पड़ गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी भारी बारिश से नदियां के उफान में रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के कुछ भागों में कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में चारधाम यात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा करने की सलाह दी है। बद्रीनाथ हाईवे बंद वहीं चमोली में भारी बारिश के बाद मंगलवार सुबह बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैय्या पुल और पातालगंगा के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की ओर से मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है।