Top Banner
IMD ने इन जिलों के लिए जारी की भारी से भारी बारिश की चेतावनी

IMD ने इन जिलों के लिए जारी की भारी से भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड: भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही नदी नाले उफान पर आने की संभावना को देखते हुए नदियों के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी की भारी से भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी विभिन्न जगह तेज गर्जन और तीव्र बौछार के साथ कई दौर की बारिश होने की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जारी रहेगा बारिश का सिलसिला मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश का ये सिलसिला अगले दो दिन तक जारी रहने का अनुमान है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पहाड़ों में न जाने की अपील की है। बता दें पहाड़ों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। जगह-जगह से भूस्खलन और नदी नालों के उफान पर आने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Please share the Post to: