जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें उत्तराखंड के पाँच जवान शहीद हो गए। घटना कठुआ के बिलावर उपजिले के बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास हुई। शहीद जवानों में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, और रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शामिल हैं। अन्य कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना से शहीदों के घर और गांवों में मातम पसर गया है और देवभूमि में भी शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिकों के बलिदान पर दुःख जताया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
कठुआ में हुए इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सुरक्षा बल आतंकियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यह हमला देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाला है और सुरक्षा बल इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।