उत्तराखंड के खानपान, रीति-रिवाज, और पारंपरिक विरासत पर आधारित गढ़वाली भाषा की फिल्म ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ 30 अगस्त को उत्तराखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों और संस्कृति को दर्शाती है। फिल्म की कहानी ‘मीठी’ नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी मां से पारंपरिक पाक-कला की विरासत मिली है।
फिल्म में उत्तराखंड के सरल और पौष्टिक व्यंजनों की झलक दिखाई गई है, जो कहानी को आगे बढ़ाने और दर्शकों को पात्रों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह फिल्म दर्शाती है कि किस प्रकार मीठी अपनी पाक-कला की प्रतिभा के बल पर कई चुनौतियों का सामना करते हुए, अपने गांव से शहर तक का सफर तय करती है।
फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के जखोल गांव, देहरादून, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, और नोएडा में की गई है। फिल्म के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि इसमें मेघा खुगशाल और मोहित घिल्डियाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, और संगीत निर्देशन आर नेड ने किया है।
‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ को 30 अगस्त को देहरादून, ऋषिकेश, विकास नगर, रुड़की, और कोटद्वार के विभिन्न सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया जाएगा।