ऋषिपर्णा सभागार में जिला योजना की वित्तीय भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा

ऋषिपर्णा सभागार में जिला योजना की वित्तीय भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा

10 सितंबर 2024 – ऋषिपर्णा सभागार एवं शिविर कार्यालय में आज विभिन्न विभागों की जिला योजना वर्ष 2023-24 और 2024-25 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), कृषि विभाग, उद्यान, भेषज, गन्ना विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास, सहकारिता, रेशम विकास, और मत्स्य जैसे प्रमुख विभागों की योजनाओं पर चर्चा की गई।

समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि कृषि, उद्यान, और लोनिवि जैसे निर्माणदायी विभागों की प्राप्त योजनाओं का जीओ टैगिंग कर डेटाबेस तैयार किया जाए, जिससे योजनाओं की डुप्लीकेसी (दोहराव) का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही, कृषि यंत्रीकरण के लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया को जिला स्तर पर ऑनलाइन करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में रोजगारपरक, जनकल्याणकारी, और विकासपरक पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जनता को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रताप सिंह भण्डारी, और संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email