पत्नी के साथ देहरादून पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागत

पत्नी के साथ देहरादून पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पत्नी के साथ देहरादू पहुंच गए हैं। उपराष्ट्रपति पत्नी के साथ वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका स्वागत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) किया। पत्नी के साथ देहरादून पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए देहरादून पहुंच गए हैं।

एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद त्रिवेंद्र रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल आदि ने उनका स्वागत किया। राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम अपने भ्रमण के पहले दिन उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय पेट्रोलियम संस्थान जाएंगे। जहां वो वैज्ञानिकों से रूबरू होंगे। जबकि भ्रमण के दूसरे दिन राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज और एम्स ऋषिकेश का दौरा करेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति आज राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को वो दोपहर एक बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email