उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की तैयारी कर रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “12 फरवरी 2022 को उत्तराखंड विधानसभा के आम चुनाव से ठीक 2 दिन पहले हमारी पार्टी का संकल्प था कि नई सरकार के गठन के बाद सबसे पहले UCC लागू करने के लिए हम काम शुरू करेंगे। पहले मंत्रिमंडल की बैठक में हमने निर्णय लिया और कमेटी का गठन हुआ। 7 फरवरी 2024 को विधेयक विधानसभा से पारित हो गया। आज कमेटी ने एक्ट बनाकर हमें दे दिया है जल्द ही हम इस एक्ट का अध्ययन करेंगे, कैबिनेट में चर्चा करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि जल्द से ये लागू हो “
धामी ने कहा कि यूसीसी (UCC) सबकी समानता के लिए है। इसके लागू होने पर किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। वहीं आगे कहा कि सरकार यूसीसी के संदर्भ में सभी के सुझाव आमंत्रित करती है। इसके अतिरिक्त संशोधन के लिए सरकार तैयार है।