Top Banner Top Banner
ग्राफिक एरा में राष्ट्रीय सम्मेलन पहाड़ों को जल संकट से बचाएगा ज्वार, बाजरा और मडुआ

ग्राफिक एरा में राष्ट्रीय सम्मेलन पहाड़ों को जल संकट से बचाएगा ज्वार, बाजरा और मडुआ

देहरादून, 14 नवम्बर। ग्राफिक एरा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने पर्वतीय क्षेत्रों में जल संकट से निपटने के लिए ज्वार, बाजरा व मंडुवा को बेहतरीन विकल्प बताया। विशेषज्ञों ने जल प्रबंधन की मौजूदा चुनौतियों पर विचार साझा किए।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में जल प्रबन्धन की रणनीतियों पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कुलपति डॉ० नरपिन्दर सिंह ने कहा कि एक किलोग्राम गन्ना व चावल के उत्पादन में तीन से पांच हजार लीटर तक पानी खर्च होता है। कृषि के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पानी की मांग बढ़ती जा रही है इसके लिए जरूरी है कि जल संरक्षण की पारम्परिक प्रणालियों को आज की नई तकनीकों जैसे कि सैटेलाइट डेटा, रियल टाइम माॅनिटरिंग, डीसेलिनाइजेशन व स्मार्ट इरिगेशन से जोड़ा जाये।  उन्होने छात्र-छात्राओं से नदी, झीलों व पानी के अन्य स्रोतों को साफ रखने का आह्वान किया।

कार्यशाला में जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलॉजी, पंतनगर के डॉ० दीपक कुमार ने व्यापक स्तर पर पानी की गुणवत्ता जांचने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आर्सेनिक, फ्लोराइड, नाइट्रेट व आयरन सामान्य तौर पर पानी में पाए जाने वाले दूषित पदार्थ हैं। ये पदार्थ कैंसर, टाइफाइड, कोलरा जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न करते हैं। उन्होंने पानी को साफ करने के लिए एयर स्पारजिंग, फाईटो रेमेडिएशन, बायो रेमेडिएशन और परमिएबल रिएक्टिव बैरियर तकनीक की जानकारी दी।

सम्मेलन में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रूड़की के वैज्ञानिक डॉ० शक्ति सूयवंशी ने मायन सभ्यता की चुलटुन, सिंधु घाटी की लोथल, राजस्थान के बावड़ी, अण्डमान निकोबार के जैकवैल और महाराष्ट्र के रामटेक जैसी प्राचीन जल संरक्षण प्रणालियों पर प्रकाश डाला। आईआईटी रूड़की की डॉ० कृतिका कोठारी ने कहा कि पहाड़ों में फसल उत्पादन की चुनौती से निपटने के लिए सिंचाई की कुशल प्रणालियों के साथ ही रिमोट सेंसिंग, फसलों पर आधारित डेटा माॅनिटरिंग, यूएवी माॅनिटरिंग जैसी तकनीकों को उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न फसलों पर की गई शोध के विषय में जानकारी साझा की।

राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इण्डियन वाटर रिसोर्सेज सोसायटी स्टूडेंट चैप्टर देहरादून ने डिपार्टमेण्ट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के सहयोग से किया। सम्मेलन में एचओडी डॉ० के. के. गुप्ता, डॉ० अजय गैरोला, कार्यक्रम संयोजक डॉ० नितिन मिश्रा, आयोजन सचिव डॉ० प्रवीण कुमार, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० दीपशिखा शुक्ला, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email