चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसी क्रम में आज गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए हैं। कल, 3 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट भी बंद हो जाएंगे। केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले, देशभर से श्रद्धालु धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध अभिनेता और कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी केदारनाथ पहुंचे।
राघव जुयाल ने केदारनाथ धाम में भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भी भेंट की। दोनों के बीच केदारनाथ धाम की दिव्यता और भव्यता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि राघव जुयाल ने पंचमुखी उत्सव डोली के दर्शन भी किए और वहां मौजूद अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई।
देहरादून निवासी राघव जुयाल एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उन्होंने डीएवी कॉलेज, देहरादून से स्नातक की पढ़ाई की है और अपनी डांसिंग के अनोखे स्टाइल, खासकर स्लो मोशन डांसिंग के कारण डीआईडी से फेमस हुए थे। उन्हें “क्रॉकरोच” के नाम से भी जाना जाता है। आजकल वे अभिनय की दुनिया में भी सक्रिय हैं और हाल ही में उनकी कई फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं। सलमान खान के साथ उन्होंने “किसी का भाई किसी की जान” में स्क्रीन साझा कर अपना एक नया पक्ष प्रस्तुत किया है।
केदारनाथ यात्रा में राघव की उपस्थिति ने उनके प्रशंसकों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल बना दिया है।