टिहरी जिले में एक व्यक्ति से सात लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि नवीन गंगवानी नामक आरोपी को 29 दिसंबर को राजस्थान के गंगानगर के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ 18 दिसंबर को नरेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि इस अपराध में उसके कई साथी भी शामिल थे। ठगी की रकम को विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरित कर बिटकॉइन में बदला गया था। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अब इस साइबर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने और मामले की गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।