दोस्त ने बताया ऐप का नाम, डाउनलोड करते ही खाते से उड़े 2.10 लाख…

दोस्त ने बताया ऐप का नाम, डाउनलोड करते ही खाते से उड़े 2.10 लाख…

हल्द्वानी: काठगोदाम निवासी दीपक को ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डाउनलोड करना महंगा पड़ गया। एक दोस्त की सलाह पर उसने “एलजी लाइफ गुड” नामक ऐप डाउनलोड किया। ऐप का इस्तेमाल करते वक्त साइबर अपराधी ने उसका फोन हैक कर लिया और उसके बैंक खाते से 2.10 लाख रुपये उड़ा लिए।

पहला ट्रांजेक्शन 3 अप्रैल को हुआ, जब खाते से 50 हजार रुपये निकाले गए। अगले दिन 60 हजार रुपये और 6 अप्रैल को दो ट्रांजेक्शन में 2247 रुपये व 12,959 रुपये निकाले गए। इसके बाद 8 अप्रैल को 64 हजार रुपये और 9 अप्रैल को 21 हजार रुपये खाते से उड़ा लिए गए।

जब दीपक को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने तुरंत 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 87 हजार रुपये होल्ड करवा दिए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर केस साइबर क्राइम टीम को ट्रांसफर कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email