राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्था की बैठक आयोजित

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्था की बैठक आयोजित

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में आज राजभवन में उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्था की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में राज्यपाल ने वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के कौशल विकास और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा दिए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि वीर नारियों को महिला स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाए, जिससे उन्हें स्वरोजगार और आर्थिक स्वावलंबन के बेहतर अवसर मिल सकें।

राज्यपाल ने निर्देश दिए पूर्व सैनिकों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप विकसित किया जाय। उन्होंने पंतनगर स्थित पत्थरचट्टा सैनिक फार्म के कुशल वित्तीय प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि फार्म में नकदी फसलों को बढ़ावा दिया जाय, ताकि संस्था की आय में वृद्धि हो सके। इसके लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय का सहयोग लिया जाय।

राज्यपाल ने कहा कि केंद्रीय और राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की योजनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने और योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि लाभार्थी इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। उन्होंने लाभार्थी को योजनाओं की जानकारी न होने से वे लाभ नहीं ले पाते हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों के आर्थिक सशक्तीकरण को उत्तराखण्ड के विकास का एक प्रमुख आधार बताते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email