सोशल साइट पर जीवनसाथी की तलाश कर रहे एक युवक को साइबर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। युवक ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर सब्सक्रिप्शन लिया था, लेकिन जब सब्सक्रिप्शन समाप्त हो गया, तब भी उसके खाते से पैसे कटने लगे।
पीड़ित युवक ने तुरंत एप्लिकेशन डिलीट की और कस्टमर केयर से संपर्क किया। गूगल से मिले कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर उसे पैसे वापसी का भरोसा दिया गया, साथ ही एक लिंक भेजा गया, जिसमें अपनी व्यक्तिगत और बैंक डिटेल्स भरने को कहा गया। लिंक में जानकारी भरते ही युवक के खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपये कट गए।
पीड़ित ने इसके बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। आठ महीने बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी नितिन लोहानी ने कहा कि साइबर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।