Top Banner Top Banner
स्व. कान्ता थापा के आश्रितों को मिला ₹1 करोड़ का बीमा चेक, डीजीपी ने दी संवेदना और सहायता का आश्वासन

स्व. कान्ता थापा के आश्रितों को मिला ₹1 करोड़ का बीमा चेक, डीजीपी ने दी संवेदना और सहायता का आश्वासन

उत्तरकाशी में नियुक्त रहीं ASI स्वर्गीय कान्ता थापा का 20 जुलाई, 2024 को कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में एक सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था। उनके योगदान और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देते हुए, 2 जनवरी, 2025 को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय में स्व. कान्ता थापा के बच्चों, कु. करिष्का मोहन थापा और परिचय थापा से मुलाकात की।

डीजीपी ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी शिक्षा, जॉब, व आवास से संबंधित सभी आवश्यकताओं के समाधान के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देश दिया कि स्व. कान्ता थापा के परिवार को मिलने वाली पारिवारिक पेंशन और अन्य वित्तीय प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाए।

इस अवसर पर श्री सच्चिदानंद दुबे, जनरल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत दोनों बच्चों को दुर्घटना बीमा राशि के रूप में ₹1 करोड़ का चेक प्रदान किया गया।

डीजीपी ने कहा कि स्व. कान्ता थापा की कर्तव्यनिष्ठा और योगदान को पुलिस विभाग हमेशा याद रखेगा। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा के लिए हरसंभव मदद का वादा किया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email