देहरादून: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 16 जनवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में 11 और 12 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 10 जनवरी को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।
11 और 12 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 11 जनवरी को राज्य के 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर और 12 जनवरी को 2800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
इन जिलों में गरज के साथ बिजली और ओलावृष्टि की संभावना
टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में 11 और 12 जनवरी को कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से देहरादून और नैनीताल जिलों में मौसम अधिक प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए आकाशीय बिजली चमकने के दौरान लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
राज्य में बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ाने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने की अपील की है।