Top Banner
उत्तराखंड पुलिस बनाएगी फिल्म निर्माताओं के लिए सुगम वातावरण, अनुमति प्रक्रिया होगी आसान

उत्तराखंड पुलिस बनाएगी फिल्म निर्माताओं के लिए सुगम वातावरण, अनुमति प्रक्रिया होगी आसान

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से मुलाकात कर फिल्म विकास परिषद की गतिविधियों और फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के प्रयासों की जानकारी दी। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए पुलिस विभाग की भूमिका अहम है। राज्य के हर जिले में फिल्म शूटिंग अनुमति के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जिससे अनुमति प्रक्रिया सरल और सुगम हो रही है।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग फिल्म निर्माताओं को सुगम वातावरण उपलब्ध कराने और उत्तराखंड को एक आदर्श फिल्म-फ्रेंडली डेस्टिनेशन बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां और यहां का शांतिपूर्ण माहौल फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। ऐसे में राज्य सरकार और पुलिस विभाग मिलकर इस क्षेत्र को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। इस सहयोग से न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य की छवि और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Please share the Post to: