Top Banner
हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ का निधन, उत्तराखंड में शोक की लहर

हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ का निधन, उत्तराखंड में शोक की लहर

देहरादून: उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ ‘घन्ना भाई’ के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। उनके निधन से उत्तराखंड के कला एवं फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वह लंबे समय से बीमार थे और देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

उनके निधन पर उत्तराखंड के कलाकारों, प्रशंसकों और परिजनों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वाले भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

घनानंद ‘घन्ना भाई’ अपनी सरलता, मृदुता और बेहतरीन अभिनय शैली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने उत्तराखंडी सिनेमा और रंगमंच में हास्य को एक नया आयाम दिया। उनके व्यंग्य और हास्य में छुपा गहरा संदेश समाज को सोचने पर मजबूर करता था।

उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, वे सदैव उत्तराखंड के कला जगत में जीवित रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Please share the Post to: