उत्तराखंड विधानसभा हुई डिजिटल, मुख्यमंत्री धामी ने किया ई-विधान एप्लीकेशन का लोकार्पण

उत्तराखंड विधानसभा हुई डिजिटल, मुख्यमंत्री धामी ने किया ई-विधान एप्लीकेशन का लोकार्पण

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण की उपस्थिति में मंगलवार को ई-विधान एप्लीकेशन (एनईवीए) का लोकार्पण किया। इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है।

उत्तराखंड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज अब ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके तहत विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं, और सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही भी अधिक दक्षता से संपन्न होगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री और विधायक उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email