देहरादून, 25 फरवरी 2025 – मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
किन जिलों में रहेगा असर?
26 फरवरी से ही मौसम खराब होने लगेगा, खासतौर पर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में। 27 फरवरी से इन जिलों के साथ ही चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी बारिश होने की संभावना है।
28 फरवरी को रहेगा येलो अलर्ट
28 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा और पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके बाद:
- 1 मार्च – हल्की बारिश के आसार
- 2 मार्च – मौसम शुष्क रहेगा
- 3 मार्च – फिर से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी संभव
हल्द्वानी में बदला मौसम
हल्द्वानी में मंगलवार दोपहर बाद बादल छा गए, जिससे शाम को ठंड बढ़ गई। अधिकतम तापमान 27.4°C और न्यूनतम तापमान 7.4°C दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।