100 दिन का रोजगार देने में देहरादून जिला अव्वल

100 दिन का रोजगार देने में देहरादून जिला अव्वल

देहरादून। मनरेगा योजना के तहत देहरादून जिला एक बार फिर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 4708 परिवारों को सौ दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया। लगातार तीसरे वर्ष देहरादून ने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

प्रदेश स्तर पर इस योजना के अंतर्गत कुल 25,268 परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिला। यह आंकड़ा राज्य में योजना की सफलता को दर्शाता है, वहीं देहरादून जिले में इसकी प्रभावी क्रियान्वयन की पुष्टि करता है।

पिछले तीन वित्तीय वर्षों के आंकड़े भी देहरादून की लगातार सफलता की गवाही देते हैं:

  • 2022-23: 3381 परिवार
  • 2023-24: 3257 परिवार
  • 2024-25: 4708 परिवार

अन्य जिलों का प्रदर्शन (2024-25):

  • उत्तरकाशी – 4524
  • पिथौरागढ़ – 1729
  • टिहरी गढ़वाल – 1714
  • चंपावत – 1644
  • ऊधमसिंह नगर – 1602

डीडीओ देहरादून सुनील कुमार ने बताया कि “देहरादून इस बार भी सौ दिनों का रोजगार देने में प्रथम रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष में भी अधिक से अधिक परिवारों को रोजगार दिलाने पर विशेष फोकस रहेगा।”

मनरेगा योजना ग्रामीणों के लिए रोजगार का मजबूत जरिया बनी हुई है और देहरादून इस दिशा में एक मिसाल बनकर उभरा है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email