Top Banner
उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी, पहाड़ी जिलों में आज भी ओलावृष्टि और तेज बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी, पहाड़ी जिलों में आज भी ओलावृष्टि और तेज बारिश का अलर्ट

देहरादून। बीते दो दिनों से राहत की बारिश अब पर्वतीय जिलों के लिए आफत बनती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसके तहत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, साथ ही गर्जन और हल्की बारिश की भी आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 12 अप्रैल तक बनी रह सकती है, लेकिन 13 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Please share the Post to: