देहरादून: राशन कार्ड बनाने के लिए लंबे समय से दर-दर भटक रही विधवा महिला शकुंतला दत्त शर्मा को आखिरकार राहत मिल गई है। मंगलवार को प्रभु कॉलोनी, चंद्रबनी निवासी शकुंतला डीएम कार्यालय पहुंचीं और जिलाधिकारी को अपनी व्यथा सुनाई। महिला ने बताया कि पति के निधन के बाद वह अकेली हैं और कई बार आवेदन करने के बावजूद उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जिससे वृद्धावस्था पेंशन भी अटकी हुई थी।
जिलाधिकारी ने गंभीरता से मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर महिला का राशन कार्ड जारी किया जाए। आदेश के कुछ ही समय बाद पूर्ति निरीक्षक ने राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत महिला का राशन कार्ड जारी कर दिया।
राशन कार्ड बनने से अब शकुंतला की वृद्धावस्था पेंशन की राह भी आसान हो गई है। महिला ने जिलाधिकारी का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की। यह मामला प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण बन गया है।