देहरादून, 16 मई। उज्जवल भविष्य के विकल्पों को लेकर चिंतित छात्र-छात्राओं के लिए ग्राफिक एरा 18 मई (रविवार) को मेगा करियर काउंसलिंग का आयोजन कर रहा है।
यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। इसमें शिक्षाविद व उद्योग जगत के अनुभवी विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं की रुचि और विषयों के हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को सफल करियर बनाने की राह दिखाएंगे। इन विशेषज्ञ वक्ताओं में शामिल ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रो० कमल घनशाला कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आए नए परिवर्तनों और दुनिया के कॉरपोरेट जगत की जरूरतों के अनुरूप डिजाइन्ड कोर्स और भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरह से रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर उद्योग जगत की जरूरत बन गया है, किस तरह सभी कोर्सेज को इससे जोड़ा जा रहा है, इस पर भी वे प्रकाश डालेंगे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के पूर्व महानिदेशक डॉ० सुधीर मिश्रा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य संवारने से संबंधित जानकारी साझा करेंगे।
ग्राफिक एरा के स्कूल आफ डिजाइन के डीन डॉ० सौरभ कुमार, स्कूल ऑफ लॉ की डीन डॉ० डेज़ी एलेक्जैन्डर, करियर सर्विसेज एंड स्कूल एक्सपीरिएंस के जनरल मैनेजर अंशुल नंदा व फैशन डिजाइनिंग विभाग की एचओडी डॉ० ज्योति छाबड़ा भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, कामर्स, मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, पैरामेडिकल साइंसेज व लाइफ साइंसेज जैसे विषयों पर भी विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पर्सनल इंटरव्यू व स्पॉट एडमिशन भी होंगे और अमेज़न वेब सर्विसेज की ओर से जनरेटिव एआई का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मेगा काउंसलिंग में आने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के लिए प्रमुख मार्गों पर निशुल्क बस सेवा व जलपान की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफ़िक एरा में हिंदी माध्यम से बड़ी स्कॉलरशिप के साथ इंजीनियरिंग की शुरुवात
- ग्राफ़िक एरा का नया कीर्तिमान, वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में 301–400 के बीच स्थान पाकर बढ़ाया देश का मान
- घर बैठे ग्राफिक एरा की डिग्री लेने का मौका, पढ़िए कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं ऑनलाइन
- 55वीं रैंक के साथ ग्राफिक एरा चौथी बार टॉप 100 में, यूनिवर्सिटी में जश्न, खूब नाचे छात्र-छात्राएं
- ग्राफ़िक एरा में स्टार्टअप्स शुरू करने पर मंथन, छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर