देहरादून: थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत मिलिट्री पुलिस स्टेशन के सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया गया है। हैकर्स ने एपीके (apk) फाइल और पाकिस्तान नाम के साथ संदिग्ध मैसेज भेजे हैं।
सेना द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद साइबर थाना ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए केस क्लेमेंट टाउन थाना को सौंपा है। केस की जांच पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है।
बता दें कि, मुजम्मिल अहमद, डिवीजन प्रोवोस्ट यूनिट क्लेमनटाउन ने शिकायत दर्ज कराई कि मिलिट्री पुलिस स्टेशन (MPCR) को बीती 4 और 5 मई को कुछ संदिग्ध मैसेज मिले। मैसेज में सुरक्षा संबंधी जानकारियां हासिल करने की कोशिश की गई है। दोनों दिन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए।
पहले दिन पाकिस्तान और भारत का नाम जोड़ते हुए कुछ अधूरा संदेश और एपीके फाइल भेजी गई। दूसरे दिन नई एसओपी और पॉलिसी मई 2025 के नाम से एपीके फाइल भेजी गई। हालांकि, फाइल को डाउनलोड नहीं किया गया।
यदि गलती से भी फाइल डाउनलोड हो जाती तो स्टेशन का सैन्य सिस्टम हैक हो सकता था। सेना ने इसे साइबर हमले का प्रयास मनाते हुए पुलिस को सूचना दी।
सेना की ओर से मिली शिकायत के आधार पर साइबर थाने से मिली रिपोर्ट के बाद अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।साथ ही इस मामले की जांच पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है। पुलिस द्वारा उन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, जिनका उपयोग मैसेज भेजने के लिए किया गया है। – प्रमोद कुमार, एसपी सिटी