Top Banner Top Banner
इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसे में घायल, हालत नाजुक

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसे में घायल, हालत नाजुक

चंपावत। इंडियन आइडल 12 के विजेता और उत्तराखंड के मशहूर सिंगर पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब वे नोएडा जा रहे थे। रास्ते में गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय उनकी कार हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा घुसी। हादसा रविवार देर रात करीब ढाई बजे हुआ।

कार में पवनदीप के साथ उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह भी सवार थे। पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बाद में तीनों को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद और फिर नोएडा के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, पवनदीप की दोनों टांगों में फ्रैक्चर है और उनके सिर में भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और कैंटर को कब्जे में ले लिया है। मामले में जांच जारी है। सिंगर के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और वे अस्पताल पहुंच चुके हैं। घटना के बाद पवनदीप के प्रशंसकों में चिंता का माहौल है और सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email