उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 25 IAS और 13 PCS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, शिक्षा महानिदेशक बने अभिषेक रूहेला

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 25 IAS और 13 PCS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, शिक्षा महानिदेशक बने अभिषेक रूहेला

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। राज्य में 25 IAS और 13 PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। कुल 38 अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं।

इस फेरबदल के तहत अभिषेक रूहेला को नया शिक्षा महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि झरना कमठान को अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वित्त, कार्मिक और सतर्कता विभागों से मुक्त कर दिया गया है। अब वे मुख्य स्थानिक आयुक्त, मुख्य निवेश आयुक्त दिल्ली, और तीनों ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा, शिक्षा सचिव रविनाथ रमन से आयुष एवं आयुष शिक्षा का दायित्व हटा लिया गया है, जो अब दीपेंद्र चौधरी को सौंपा गया है। वहीं, चंद्रेश यादव से राजस्व परिषद के आयुक्त और चकबंदी निदेशक का कार्यभार हटाकर यह जिम्मेदारी रंजना राजगुरु को सौंपी गई है।

सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक सुधार और दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Please share the Post to: